गुरुवार, फ़रवरी 15, 2024

प्रिय किससे बाँटू नह नयन के


प्रिय किससे बाँटूँ नेह नयन के?

 

 

प्रिय किससे बाँटूँ नेह नयन के?

किससे बाँटूँ जीवन के वे

छुटपुट दुख-सुख

बिन बोले जिन भावों को

मुखमंडल की रेखाओं में

तुम पढ़ लेती थी।

 

कैसे खोलूँ  उलझे ग्रंथि हृदय के?

बातों बातों मे तुम जिन्हें

सुलझा देती थी।

प्रिय कैसे खोलूँ मन के वे वातायन?

जहाँ छुटमुट अरमानों के

कुम्हलाए फूलों की गंध भरे हैं।

 

प्रिय किससे बाँटूँ नेह नयन के?

किससे बाँटूँ जीवन के वे

छुटपुट दुख-सुख

 

वह नोक-झोंक, कुछ मान-मन्नौवल

वो हँसी खुशी, कुछ ताने- शिकवे

जीवन के जो वातायन थे

बंद हुए उस खिड़की को 

प्रिय अब कैसे खोलूँ?

 

प्रिय किससे बाँटूँ नेह नयन के?

किससे बाँटूँ जीवन के वे

छुटपुट दुख-सुख

 

छोटी-छोटी अभिलाषाएं

छोटे-छोटे साझे सपने,

टुकरों- टुकरों में  जिन्हें 

देखा करते थे हमतुम

भागदौड़ के जीवन से,

चुपके-चुपके संजोए

अपने हिस्से के फुर्सत के कुछ पल,

जीवन की वह शक्ति और वह संबल

जिसे पाते थे साझे सपनो में,

छोटी आशाओं में,

जीवन के उन छुटपुट पल को।

प्रिय कहाँ से लाऊं, कहाँ सहेजूँ

स्मृति के उन सुनहले सपनों को,

 

प्रिय किससे बाँटूँ नेह नयन के?

किससे बाँटूँ जीवन के वे

छुटपुट दुख-सुख

आशाओं के वे पलक-झलक

वो निहारना अपलक,

नेह न्योछावर कर-कर के।

आँखों के कोने से देखना बार-बार

फिर मंद- मंद मुस्काकर

खीझ उतारना एक -दूजे का

वह अनुपम अंदाज तुम्हारा कहाँ से लाऊं?

प्रिय किससे बाँटूँ नेह नयन के?

किससे बाँटूँ जीवन के

वे छुटपुट दुख-सुख।

 अब बंद पड़ा रहने दो

जीवन के उस वातायन को,

स्मृतियों के उन अभिलेखों को,

अरमानों के कुम्हलाए

उन हृदय कुसुम को।

प्रिय किससे बाँटूँ नेह नयन के?

किससे बाँटूँ जीवन के

वे छुटपुट दुख-सुख।


शुक्रवार, फ़रवरी 09, 2024

कुसुमगम कविता, कलानाथ मिश्र


https://youtu.be/onW6bE1BdhU

कुसुमागम 


अनगिन रंगों में मुस्काती

चपल, चंचल, मृदुल चाल

इठलाती, मदमाती

रोम-रोम स्पंदित करती

सुभग, सुवास फैलाती

आई तुम मेरे आंगन...।


सपनों  को साकार बनाती

इन्द्रधनुषी छटा दिखाती

रूप, लावण्य नैनाभिराम,

स्नेह शिक्त अधरों से

मेरे कपोल सहलाती

आई तुम मेरे आंगन...।


श्रृष्टि शिल्प का मोहक रूप

नैसर्गिक शोभा बिखराती

जीवन में,

प्राण शक्ति अर्पित करती

कामदेव कमान की

अविजित कलाप तुम

हिय में सौ-सौ राग जगाती

आई तुम मेरे आंगन...।


आई मधु़ऋतु के संग-संग

रवि के सप्तरंग अभिमिश्रण,

धारण कर असीम रूप-रंग

हरने दुःख मालिन्य भू पर

भरने पुलक, राग, उल्लास, 

फागुन को अनुरंजित करने...।

आई तुम मेरे आंगन...।


मृत्युलोक यह किन्तु अली!

व्यथित नेत्र से हमने देखा, 

तुमको भी कुम्हलाते,

जीर्ण शीर्ण पंखुरियों का 

अभित्यजन करते 

शांत, तटस्थ, सहिष्णु, 

अनाशक्त भाव से,

स्वीकृत करते  

सृष्टि का चिरंतन अनुशासन।


हुई विलीन तुम आत्मस्थ भाव से

कांतिहीन कर इस आँगन को 

धीरे..धीरे...धीरे..

मेरे जीवन के उपवन से ...।


आयी देने तुम सीख मनुज को

अपनाने सृष्टि का अक्षर अनुशासन

शांत, सरल, संयमित, तटस्थ भाव से।


प्रिय !आओगी पुनि तुम

अनुरंजित करने इस उपवन को 

निज बीज से अंकुरित होकर

वसुधा की कोख से।


पुनः ऋतुराज पीताम्बर पसार

करेंगे तुम्हारा अभिवादन

पुनः नैसर्गिक छटा बिखेरोगी

तुम भू पर।

रवि रंग भरेगा तुममें

फागुन फिर रंगीन बन जाएगा।

अनगिन रंगों में मुसकाओगी 

चपल, चंचल, मृदुल चाल चलोगी 

इठलाओगी, इतराओगी 

रोम-रोम स्पंदित करती मुसकाओगी । 


गुरुवार, फ़रवरी 08, 2024

सृजनहार कविता, कलानाथ मिश्र


https://youtu.be/S-SEbZtdjc0

सृजनहार


आशक्ति-विरक्ति के 

संधि भाव में स्थित,

मृग मरीचिका के फैले 

इस भ्रम-जाल में,

सतब्ध खड़ा मैं 

स्थिति प्रज्ञ सा अचंभित

देख रहा हूँ 

जगती के क्रीड़ा स्थल को

सृष्टि के जन्म-स्थिति-विनाश खेल को।


अभी-अभी तो आया है 

सुता-सुत 

नवजात, मेरे अंक में

वह निहार रहा

माया के मोहक वन को, 

चकित-चमत्कृत सा,

हास-रुदन के इन्द्रजाल में 

विस्मित सा।

वह देख रहा है मुझे 

और मुझ में व्याप्त सृष्टि को।

मैं अनगिन विचारों के 

आरोह- अवरोह के बीच 

और मैं देख रहा हूँ

जगती के क्रीड़ा चक्र को।


किसलय से गात उसके

ज्यों स्वेत मेघ के फूल।

निर्दोष स्पर्श से उसके,

रोमांचित होता मेरा अंतर्मन,

परम-पुरुष के स्पर्श का 

अनुपम आभास से भरा मेरा मन।

वह अरुणाभ युक्त भोर सा 

स्वच्छ, स्निग्ध, निर्मल, शीतल

मैं अस्ताचलगामी 

माया के पाश से 

मुक्ति की आकांक्षा लिए

विरक्त होने के कगार पर,

किन्तु खींचता मोह के डोर पकड़

सृजनहार सृष्टि का।